जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल जारी

Youth India Times
By -
0

26 जून को नामांकन, 3 जुलाई को होगी वोटिंग और उसी दिन घोषित होगा परिणाम
लखनऊ। उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को शेड्यूल जारी किया है. जिसमें 26 जून को प्रत्याशी नामांकन करा सकते हैं. 3 जुलाई को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग की जाएगी. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 15 जून से तीन जुलाई के बीच चुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्यपाल की घोषणा के बाद सभी राज्य राजनीतिक पार्टियां चुनाव के लिए संक्रिय हो गई है. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों कहना है कि इन चुनाव से यह पता लगा जाएगा, कि किसी जिले में किस पार्टी का दबदवा बना रहा है. विधानसभा चुनाव से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस की अग्निपरीक्षा की तरह होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले इन चुनाव में अपना पूरा जोर दिखाने की कोशिश करेंगी. साथ ही पार्टियों की कोशिश रहेंगी कि 2022 के विधानसभा में जीत हासिल करके यूपी सत्ता को हासिल किया जाए.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)