महिला ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से तीन दंपति साथ-साथ रहने को हुए तैयार
By -Youth India Times
Sunday, June 20, 20212 minute read
0
35 मामले आए, 16 का हुआ निस्तारण, सीओ मधुबन की अध्यक्षता में हुई बैठक
Report-VK Singh मऊ। महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन और सीओ मधुबन अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता हुई। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो में कुल 35 मामले आए, जिसमें सदस्यों के प्रयास से 16 मामलों का निस्तारण हुआ। इसमें तीन दंपति साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। 05 मामलों मे पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। बैठक मे 07 मामलों में एक- एक पक्ष तथा 06 मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 27 जून 2021 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया । ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से हफीजुर्रहमान और यास्मीन फरहत, रामविलास और आभा खरवार तथा राजू गुप्ता और अंजू गुप्ता ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गए। वही शशिकला और प्रदीप राव,रिंकू चौहान और रामप्रवेश, अंजली यादव और दिनेश यादव, शालहीन और समीर अहमद,राधिका और मेखन चौहान, दुर्गविजय और उनकी बहू, निशांतबानो और मुहम्मद मुस्ताक तथा इंदलराम और अंजली के मामले मे पक्षकारों की सहमति और कोर्ट मे मामला विचाराधीन होने के चलते मामला निस्तारित कर दिया गया। तथा तान्या सिंह और अमित कुमार सिंह, रिंजू चौहान और राजू, अनिता और रामबली, माया चौहान और नागेंद्र तथा जमीला खातून और मोहम्मद अली के मामले मे सुलह न होने की स्थिति मे पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। वही नेहा चौहान और कन्हैया, रंजना सिंह और अरूण सिंह, पूनम देवी और विनोद, सरना और आदित्य, जयप्रकाश शुक्ला और सत्यम दूबे के मामले मे पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। इस दौरान 07 मामलों में एक- एक पक्षकार तथा 06 मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 27 जून 2021 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ मधुबन अमित कुमार सिंह, ब्यूरो के सदस्यगण इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार सिंह,अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरसद, , महिला आरक्षी प्रीति दूबे और सोनी सिंह ने अपना योगदान दिया। इस दौरान काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।