आजमगढ़: डीजे बजाने को लेकर पथराव, महिला सहित तीन घायल
By -
Monday, June 07, 20211 minute read
0
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र निवासी अबसाद 18, जब्बार अली 57 व मोमिना खातून 65 बीती शाम जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव में अपने रिश्तेदार के दावत में गये हुए थे। गांव में डीजे बजाने को लेकर भारी बवाल हो गया। मारपीट व पथराव की घटना में अबसाद, जब्बार अली व मोमिना खातून घायल हो गये।
Tags: