आज़मगढ़ : लोकार्पण से पहले ही धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
सपा नेता लालजीत यादव क्रांतिकारी नए वीडियो जारी कर गुणवत्ता पर उठाए सवाल
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण की प्रगति जानने के लिए एक के बाद एक नेताओं और अधिकारियों का दौरा हो रहा है। सभी गुणवत्ता की चर्चा कर चले जाते हैं, लेकिन शुक्रवार की शाम उसकी गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब उकरौड़ा गांव के पास मात्र हलकी बारिश जे चलते 03 फीट के दायरे में एक होल देखा गया। मार्ग धंसने से उधर से गुजर रहे सपा नेता लालजीत यादव क्रांतिकारी हैरत में पड़ गए और वहीं से एक वीडियो जारी कर दिया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस परियोजना को शुरू किया था, लेकिन उसके बाद जो काम हो रहा है उसका प्रमाण मिलना शुरू हो गया है। कहा कि निर्माण की नए सिरे से जांच होनी चाहिए। जनता के पैसे का दुरुपयोग कतई स्वीकार नहीं है। इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी संज्ञान में नहीं आई है।