आजमगढ़: कानून के शिकंजे में फंसे गैंगस्टर में पाबंद पिता-पुत्र
By -Youth India Times
Tuesday, June 15, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद पिता-पुत्र मंगलवार की सुबह तरवां थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त तरवां क्षेत्र के जमुआं ग्राम निवासी शिवलाल मौर्य पुत्र वासू एवं उसके पुत्र बृजभान उर्फ लालू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कारवाई की गई थी। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से आरोपी पिता-पुत्र फरार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह तरवां थानाप्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह को जानकारी मिली कि गेंगस्टर में पाबंद पिता-पुत्र अपने घर पर मौजूद हैं और घर का सामान समेट कर कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस तत्काल आरोपियों के घर धमक पड़ी। पुलिस देख दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।