आजमगढ़: अवैध शराब कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाई-एसपी

Youth India Times
By -
0

चिन्हित हो चुके हैं शराब माफिया, दर्जनभर और शराब माफियाओं पर लगेगा गैंगेस्टर
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने अवैध शराब कारोबार पर सख्त रवैया अपनाते हुए शराब माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि संलिप्तता मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जब तक अवैध शराब कारोबार पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। दर्जन भर अवैध शराब कारोबारी चिन्हित किए जा चुके है। इन पर जल्द गैंगेस्टर आदि के तहत कार्रवाई की जाएगी। 
बता दें कि पवई व दीदारगंज क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से ही पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की कवायद में जुटी हुई है। अब तक दो दर्जन भर से अधिक शराब माफियाओं पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है तो वहीं दर्जन भर और शराब माफिया पुलिस महकमे द्वारा चिन्हित किए जा चुके है। पवई व दीदारगंज में हुए जहरीली शराब कांड में जिले में 39 लोगों की मौत हुई थी। पहले तो जनपद पुलिस प्रकरण को दबाने की कवायद में जुटी लेकिन कुछ मौत पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर में भी हो जाने पर वहां की पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस पर जनपद पुलिस को भी सक्रिय होना पड़ा। वहीं पवई के मित्तूपुर में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करने के बाद जनपद पुलिस की नींद खुली और मित्तूपुर से ही पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, शीशी, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किया। इसके बार चौकी प्रभारी मित्तूपुर, एसओ पवई पर निलंबन की कार्रवाई की गई। एसपी सुधीर कुमार सिंह स्वयं कई दिनों तक पवई क्षेत्र में डटे रहे और अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही कार्रवाई की कवायद करवाया। पवई, दीदारगंज के साथ ही तरवां क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान एक विद्यालय से बरामद हुई भारी मात्रा में अवैैध शराब के मामले में कार्रवाई शुरू हुई। दो दर्जन से अधिक लोगों पर गैंगेस्टर लगाया गया था तो एक नया गैंग भी पंजीकृत कराया गया। इसके साथ ही पूरे जिले में अवैैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। महकमा अभी भी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में जुटा हुआ है और दर्जन भर शराब माफिया चिन्हित किए जा चुके है। जिन पर एक-दो दिन में कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)