आजमगढ़: सोनीपत हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के कोच बने प्रवीण कुमार
By -Youth India Times
Wednesday, June 30, 2021
0
आजमगढ़। 3 जुलाई से 16 जुलाई तक साईं सेंटर सोनीपत हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर (ग्रीको- रोमन) कुश्ती प्रशिक्षण शिविर एवं 2021 विश्व सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप (बुडापेस्ट) हंगरी के लिए आजमगढ़ निवासी प्रवीण कुमार को कुश्ती प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। प्रवीण कुमार पुत्र विजय शंकर यादव, ग्राम- मूसेपुर, पोस्ट -सदर, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया इससे पूर्व 2019 में जूनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप (थाईलैंड) में भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक का कार्य कर चुके हैं। टीम के प्रशिक्षक बनाए जाने पर सुरेश कुमार उपाध्याय, शंभू नाथ यादव (पूर्व प्रमुख) आनंद देव उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद यादव, ज्ञान शंकर पहलवान, अमेरिका पहलवान, राज नारायण पटेल, लालचंद यादव, बुझारत यादव, राधा मोहन गोयल, राम सिंह, युगांत उपाध्याय, नवीन कुमार यादव आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।