डीजल-पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

Report- ashok jaiswal
बलिया। कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को रसड़ा स्थित प्यारेलाल चौराहा के पास पेट्रोल पंप पर पार्टी के जिला प्रभारी रामअवध यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रतीकात्मक प्रर्दशन किया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उन पर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल भाजपा सरकार ने इसके कीमतों में 47 बार वृद्धि की। पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: Rs. 27 .79 व Rs. 25.02 रुपए की वृद्धि की है। कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है। प्रर्दशन करने वालों में जिला प्रभारी रामअवध यादव, जिला महासचिव विशाल चौरसिया, परशुराम, मसूद आलम अंसारी, प्रदीप तिवारी, सूर्यकांत यादव, राघवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अमरनाथ, सुनील, राहुल तिवारी, चंद्रदीप यादव, अविनाश, आतिश, तारकेश्वर, आसनारायण पासवान आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)