-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित मृतका की सास को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लेने में सफलता पाई। बताते हैं कि बीते 3 अप्रैल को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में ब्याही शांति पत्नी राममिलन निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मृतका के भाई प्रदीप निषाद निवासी ग्राम कठही थाना अहरौला ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रविवार की सुबह कप्तानगंज पुलिस ने हसनपुर स्थित आरोपियों के घर दबिश देकर इस मामले में वांछित मृतका की सास मालती देवी पत्नी अनार निषाद को गिरफ्तार कर लिया।