आजमगढ़ : घर लौट रहे अधेड़ को चाकूओं से गोद डाला

Youth India Times
By -
0

आर्थिक संपन्नता से हैरान विपक्षियों ने दिया घटना को अंजाम
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। पड़ोसी की आर्थिक संपन्नता से जल रहे दबंग विपक्षियों ने सोमवार की रात बाजार से घर लौट रहे अधेड़ को चाकुओं से गोद डाला। जिला अस्पताल में भर्ती घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के बभनौली अदाई गांव की बताई गई है।
सिधारी थाना क्षेत्र के बभनौली लड़ाई ग्राम निवासी 50 वर्षीय लालबहादुर राम पुत्र विक्रम दिल्ली में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। आर्थिक रूप से मजबूत लालबहादुर द्वारा गांव में रह रहे परिजनों के लिए के लिए चारपहिया वाहन खरीदना उनके जी का जंजाल बन गया। उनकी संपन्नता से हैरान दबंग विपक्षी आएदिन वाहन को लेकर लालबहादुर के परिजनों पर फब्तियां कसते थे। परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालबहादुर कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से अपने पैतृक गांव आए हुए हैं। बताते हैं कि 2 दिन पूर्व लालबहादुर व उनके विपक्षियों के बीच कहासुनी हुई और मामला गाली- गलौज एवं हाथापाई तक पहुंच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराया गया। सोमवार की रात करीब 8 बजे लाल बहादुर स्थानीय बाजार से गृहस्थी के सामान की खरीदारी कर पैदल वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए विपक्षियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में लालबहादुर के गर्दन, पीठ व शरीर के अन्य अंगों पर गहरे जख्म हो गए। घायल के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से जख्मी लालबहादुर को आनन-फानन ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन अधेड़ की हालत गंभीर बताई गई है। इस मामले में घायल पक्ष की ओर से हमलावर पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)