आजमगढ़: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन आजमगढ़ द्वारा श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ श्री सुदर्शन दास अग्रवाल संरक्षक पूर्वी उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं श्रीमती लता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश महिला इकाई अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । योग शिविर में योग प्रशिक्षक श्री अनंत दुबे जी एवं आर्ट आफ लिविंग के योग प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल जी ने शिविर में उपस्थित लोगों को योगासन एवं योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया । योग गुरु श्री अनंत दुबे जी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसे योग विद्या के माध्यम से मात दिया जा सकता है ।श्री दुबे जी द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं एक माह पूर्व कोरोना पॉजिटिव हो गया था जिसे योग के माध्यम से मैंने मात दे दिया केवल 5 दिनों में । योग प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा योग से अनेक बीमारियों को दूर करने की विधि बताई और कहा कि वर्तमान में योग विद्या ही हमें सुरक्षित रख सकता है। शिविर के पहले दिन अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया योग के कार्यक्रम के पश्चात आर्ट आफ लिविंग के द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका आनंद उपस्थित लोगों ने खूब उठाया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं महामंत्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम बंसल जी के निर्देशानुसार दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसका समापन कल दिनांक 21 जून को होगा शिविर के प्रथम दिन उपस्थित लोगों का आभार प्रकट श्री ओम प्रकाश अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश ने किया । उपस्थित लोगों में अग्रसेन महिला मंडल के अध्यक्ष मीरा अग्रवाल महामंत्री निशा अगरवाल एवं मीता अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गगन अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, साकेत अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)