आज़मगढ़ : खंभे से टकराई मोटरसाइकिल एक की मौत, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मंजू शर्मा
बिंद्राबाज़ार/ आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर सिधारी गंज के पास रोड पर लगे खंबे में मोटरसाइकिल टकरा जाने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ज्ञात हो कि बरदह थाना क्षेत्र के दरियापुर बसही गांव निवासी कलीम 20 वर्ष पुत्र अकरम तथा उसका पिता अकरम 55 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल से बीती रात लगभग 10:00 बजे आज़मगढ़ से ठेकमा की तरफ़ जा रहे थे रानीपुर रजमो सिधारी गंज के पास रोड पर लगे खंबे से टकरा गए जिससे कलीम की मौत मौके पर हो गई। दूसरा व्यक्ति अकरम गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाए जहां से चिकित्सक ने अकरम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कलीम पुत्र अकरम दोनो पिता पुत्र है मौके पर पहुचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों का इन्तेजार कर रही है और घायल को इलाजे के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)