-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकमा बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम बोलेरो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई मृतकों की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बताते हैं कि जौनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो देर शाम करीब 7 बजे ठेकमा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। मृतकों की उम्र 30 व 35 के आसपास बताई गई है।