-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। इश्क में पागल होकर 12 दिन पूर्व प्रेमी के साथ घर से फरार हुई युवती व उसके प्रेमी को सोमवार की शाम मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सठियांव स्थित सिक्स लेन पुल के समीप पकड़ लिया। मुबारकपुर क्षेत्र की निवासी युवती के पिता ने बीते 16 जून को लगभग 19 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज कराई। पुनः 28 जून को उसी व्यक्ति ने अपने पड़ोसी युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली थी अगवा की गई युवती अपने प्रेमी के साथ सठियांव स्थित सिक्स लेन पुल के समीप मौजूद है और दोनों कहीं भागने की फिराक में हैं। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर दोनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया जबकि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।