जनपद के चार थानो के बदले थानाध्यक्ष, हल्दी थानाध्यक्ष बने सीयर चौकी प्रभारी आरके सिंह
By -Youth India Times
Sunday, June 06, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। कानून व्यवस्था व गोकशी के मामले पर सख्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने चार थानाध्यक्षों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। इसके तहत जहां बांसडीह कोतवाली के एसएचओ राजेश कुमार सिंह को सिकन्दरपुर थाना भेजा है वहीं सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को हल्दी थाना की कमान सौंप दी है। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में गोकशी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के बाद सिकन्दरपुर थाना रिक्त चल रहा था। सिकन्दरपुर थाने के एसएचओ बनाये गए राजेश कुमार सिंह ने उभांव एसएचओ रहते हुए गोकशी मामले के लिए कुख्यात इस क्षेत्र में गो तस्करी पर पूर्ण रूप से ब्रेक लगा दिया था। निश्चित तौर पर उनके सिकंदरपुर एसएचओ बनने की बात सुनकर गो तस्करों में हड़कंप की स्थिति होगी। चूकि उभांव व सिकन्दरपुर का बार्डर एक दूसरे से सटा हुआ है तो इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को भी सिकन्दरपुर थाने की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने में उभांव में रहने का अनुभव उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा प्रजशि/आईजीआरएस के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को बांसडीह कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसपी ने हल्दी थाने के थानाध्यक्ष एसआई मनोज कुमार सिंह को दोकटी तथा उभांव थाने के पुलिस चौकी सीयर के प्रभारी एसआई राज कुमार सिंह जो अपने व्यवहार व ईमानदारी के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे, को एसपी ने उनको इसका इनाम देते हुए हल्दी का थानाध्यक्ष बनाया है।