आजमगढ़: बिना मास्क लगाये बैंक में न करें प्रवेश-गीता
By -Youth India Times
Tuesday, June 08, 20211 minute read
0
महिला इंसपेक्टर ने विभिन्न बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कोविड नियमों के पालन करने का दिया निर्देश रिपोर्ट-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय आजमगढ़/अतरौलिया। कोरोना संक्रमण को देते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे के निर्देश पर थाने की महिला इंस्पेक्टर गीता द्वारा बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के क्रम में सर्वप्रथम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौलिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैंकों के बाहर खड़ी अनावश्यक दोपहिया वाहनों तथा मास्क के लिए लोगों को जहां जागरूक किया गया, वहीं बैंक के अंदर तथा बाहर बिना वजह घूम रहे लोगों को घूमने का कारण पूछा और उनके पासबुक को भी चेक किया और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगे से कोई भी बैंक के अंदर बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेगा। महिला इंस्पेक्टर गीता द्वारा बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी भली प्रकार जांचा परखा गया तथा बैंक के बाहर लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर को भी देखा। इसी क्रम में क्षेत्र के यूनियन बैंक लोहरा, स्टेट बैंक अतरौलिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक मदियापार आदि बैंकों की सघन चेकिंग की गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर गीता, कांस्टेबल अमित, रमाकांत गुप्ता, गुंजन, अविनाश विश्वकर्मा सहित होमगार्ड भी उपस्थित रहे।