चोरी की बाइक व असलहा बरामद -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीनापारा गांव के समीप टॉप टेन अपराधी व उसके साथी को धर दबोचा। दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक व अवैध असलहा बरामद किया है। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बिपिन कुमार सिंह को सोमवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाने का टॉप टेन अपराधी धर्मवीर उर्फ नखड़ू सोनकर पुत्र महेंद्र अपने एक साथी के साथ क्षेत्र के बीनापारा गांव के समीप नहर पुलिया पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है। सटीक सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा व अन्य सहयोगियों के साथ बदमाशों की धर पकड़ के लिए रवाना हो गए। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद टॉप टेन अपराधी धर्मवीर उर्फ नखड़ू एवं उसके साथ रहे वीरू सोनकर को दबोच लिया। पकडे गए दोनों अपराधी सरायमीर कस्बे से सटे पूनापोखर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। इनके कब्जे से मिली अपाचे बाइक चोरी की बताई गई है।। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 303 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए टॉपटेन अपराधी के खिलाफ हत्या प्रयास समेत दर्जनभर मुकदमे पंजीकृत बताए गए हैं।