पूर्व मंत्री व बसपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को सपा ने घोषित किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
Report- Ashok Jaiswal बलिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री व बसपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की। विज्ञप्ति में लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर वार्ड नंबर 45 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आनंद चौधरी पुत्र पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को समाजवादी पार्टी बलिया के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया जाता है। सपा द्वारा आनंद चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाने से जिले की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। वहीं इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उधर भाजपा व अन्य दल ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।