आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली गांव में सोमवार की शाम सर्पदंश से आठवीं की छात्रा की मौत हो गई। गांव की रूबी राजभर (15) पुत्री रामकुमार शाम को कमरे में रखा उपला निकालने गई थी कि उसी समय सर्प ने डंस लिया। स्वजन आनन-फानन जौनपुर ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।रूबी उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरौली में कक्षा 8 की छात्रा थी। मां राधा देवी समेत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।वह तीन बहनों में छोटी थी, जबकि दो छोटे भाई हैं।