आजमगढ़: गैंगेस्टर अरूण कुमार यादव की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त
By -Youth India Times
Monday, June 28, 2021
0
आजमगढ़। जिलाधिकारी आजमगढ़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के दिशा में निर्देश में अपराधियों की अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जप्तीकरण किये जाने के क्रम में आज गैंगेस्टर अरूण यादव की करोड़ों की सम्पत्ति पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त कर ली गयी। गैंगेस्टर अरूण यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी एकडंगी थाना कप्तानगंज के मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार बूढ़नपुर को प्रशासक नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा गैंगेस्टर अरूण यादव का 14 जून को गैंगेस्टर अरूण यादव की करीब 317200 की सम्पत्ति को कुर्क की जा चुकी है। आज उसी क्रम में पुनः तहसीलदार बूढ़नपुर द्वारा अभियुक्त अरूण यादव के शेष बचे वाहनों ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 5077 अनुमानित कीमत 18,00,000- रुपया, ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 5076 अनुमानित कीमत 18,00,000- रुपया, ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 9477 अनुमानित कीमत 19,50,000- रुपया, ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 2876 अनुमानित कीमत 1375000 रुपया, ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 0377 अनुमानित कीमत 12,50,000 रुपया, बोलेरो नं0 यूपी 50 बीएफ 3227 अनुमानित कीमत 4,14,000 रुपया (कुल अनुमानित कीमत रुपया 85,89,000) को कुर्क कर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ पर दाखिल किया गया। इस प्रकार अभियुक्त अरुण कुमार यादव की कुल 10 वाहनो से कुल 11761,000 रुपया (एक करोड़ सतरह लाख एकसठ हजार रुपये) की कीमत के वाहनों का गैगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।