अखिलेश यादव को परहेज, मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का टीका
By -
Monday, June 07, 20211 minute read
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी संरक्षक, संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया। मुलायम सिंह सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. उन्होंने लखनऊ में वैक्सीन नहीं लगवाई. वहीं सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्होंने इस वैक्सीन का विरोध भी किया था. उन्होंने कुछ समय पहले वैक्सीन का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था और कहा था कि भाजपा की ये वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे।
Tags: