अखिलेश यादव को परहेज, मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का टीका
By -Youth India Times
Monday, June 07, 2021
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी संरक्षक, संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया। मुलायम सिंह सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई. उन्होंने लखनऊ में वैक्सीन नहीं लगवाई. वहीं सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्होंने इस वैक्सीन का विरोध भी किया था. उन्होंने कुछ समय पहले वैक्सीन का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था और कहा था कि भाजपा की ये वैक्सीन वो नहीं लगवाएंगे। मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाते ही दोबारा अखिलेश यादव के उस बयान की चर्चा होने लगी है. इसी साल जनवरी में अखिलेश ने वैक्सीन का विरोध किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्घ्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्घ्सीन नहीं लगवा सकते. बता दें कि पिछले महीने अखिलेश ने एक नए बयान में केंद्र सरकार से वैक्सीन को फ्री करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख तक ये काम पूरा होगा. उनके दोनों ही बयान पर हंगामा हुआ था. पहले बयान पर अखिलेश को बीजेपी ने भी खरीखोटी सुनाई थी और कहा था कि ये भाजपा की नहीं आम जनता की वैक्सीन है।