आजमगढ़: फ्री में नहीं दी शराब तो सेल्समैन पर कट्टे से किया फायर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बनहर मय चक गजड़ी गांव निवासी सिद्धू निषाद पुत्र बल्ली निषाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह शराब की दुकान में सेल्समैन है। 30 मई की शाम करीब 5 बजे झिनकु पुत्र सतिराम, अजय निषाद पुत्र चुन्नी, सुग्रीव पुत्र रणधीर, अमर पुत्र टिल्ठू निषाद निवासीगण बनहर मय चक गजड़ी थाना अहरौला द्वारा फ्री मे शराब मांगी गयी। मेरे द्वारा न देने पर गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर चलाते हुए दरवाजे के पास आ गये, जब मैं अपनी दुकान का दरवाजा बन्द करने लगा तो झिनकु पुत्र सतिराम ने अपने पास लिए कट्टा से जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर फायर कर दिया। मैं किसी तरह दीवार की आड़ लेकर अपनी जान बचाया। वादी ने बताया कि इस बावत उसने 112 नम्बर को सूचना भी दिया, तब तक वह चारो हवा में कट्टा लहराते हुए मौके से भाग गये। पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सुग्रीव पुत्र रणधीर व अमर पुत्र टिल्ठू निषाद को बनहर मय चक गजड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025