कोर्ट में सरेंडर करने से पहले पुलिस ने धर दबोचा, अब तक 39 की गिरफ्तारी और 29 वाहन हुए सीज इटावा। यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बने औरैया के हिस्ट्रीशीटर जिला पंचायत सदस्य और सपा नेता धर्मेंद्र यादव को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में सरेंडर करने जाने से पहले ही पुलिस ने धमेंद्र यादव धर दबोचा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जेल से रिहाई होने के बाद हाईवे पर उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला चला और लोगों ने नारेबाजी भी की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, औरैया पुलिस ने धर्मेंद्र यादव पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने इस मामले में अबतक 39 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ 29 वाहन सीज किए हैं। इटावा पुलिस ने आगरा, फीरोजाबाद, कानपुर देहात, जालौन व मध्य प्रदेश के भिंड तक धर्मेंद्र यादव की तलाश में छापेमारी की थी। इटावा से 28 और औरैया से 14 वाहन बरामद तथा इटावा से 34 और औरैया से 12 लोगों को पकड़ा था। वीडियो से पहचान के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की थी।