आजमगढ़: भारत विकास परिषद की इलीट शाखा द्वारा रोपी गयी संजीवनी
By -
Sunday, June 13, 20211 minute read
0
‘कड़ी धूप में जलते पाव, पेड़ होते तो मिलती छांव, सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम’
ज्ञात हो कि बीते दिनों जिस प्रकार हमने ऑक्सीजन की मारामारी को झेला है वैसे ही हमारी आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन के लिए परेशान न हो, बोतलों में ऑक्सीजन न खरीदना पड़े इसकी व्यवस्था हमें आज ही से करनी पड़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। युवाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने स्वयं ही गड्ढे खोदकर पौधे लगाए व उन्हें पानी डालकर सींचा गया। पौधरोपण के बाद सभी लोगों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
Tags: