आजमगढ़: सेंध काटकर एक लाख के गहने, सामान और नगदी चोरी

Youth India Times
By -
0

-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के डिघवनिया मझौवा गांव में शनिवार की रात्रि चोरों ने घर के पिछवाड़े दीवार में सेंध काटकर विवाह के उपरांत मिले निमंत्रण के पैसे और विदाई के लिए रखे गए साड़ी व जेवर चोरी कर लिये।
जानकारी के अनुसार डिघवनिया मझौवा गांव में संजय चौहान पुत्र रामजीत चौहान उम्र 30 वर्ष के घर में शनिवार की रात्रि सेंध काटकर चोरों ने कमरे में रखे बाक्स व अटैची में रखें जेवर पायल, नथुनी, बाली और एक दर्जन साड़ी व 4 जून को बहन ज्योति की शादी में मिले निमंत्रण के पैसे 35 हजार रुपये चोरी कर लिये। बता दें संजय चौहान और उनका छोटा भाई गौतम दोनों रिश्तेदारी में हुए विवाह के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। सुबह उनकी माता चंद्रावती देवी ने जब जगी तो घर का नजारा देख शोर मचाया। ग्रामीणों ने घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर हुई चोरी को देखा और प्रधान नरसिंह यादव को सूचना दी। प्रधान द्वारा 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। डायल 112 नंबर ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। उनकी माता चंद्रावती देवी ने बताया कि पुत्री के विवाह के उपरांत जेवर व साड़ी विदाई में देने के लिए बचा कर रखे थे जो सेंध काटकर चोरी हो गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)