आजमगढ़: सास की सीट पर बहू ने जीता चुनाव

Youth India Times
By -
0

कुल 342 वोट पाकर 128 वोट से हासिल की जीत
सठियांव/आजमगढ़। विकास खण्ड सठियांव के ग्राम सभा बमहौर की जनता ने सास के बाद बहू को चुना क्षेत्र पंचायत सदस्य। रेखा ने कुल 342 मत पाकर पहले स्थान पर, 214 मत पाकर बिंदू दूसरे स्थान पर, 197 मत पाकर उर्मिला तीसरे स्थान पर और 166 मत पाकर पूनम देवी चैथे स्थान रही। रेखा ने कुल 128 मतों से जीत की हासिल की।
बमहौर गांव में अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर भगवानी देवी चुनाव जीती थी। मतगणना के 4 दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। जिसके चलते उप चुनाव हुआ जिसमें उर्मिला देवी, पूनम देवी, बिंदु और रेखा ने नामांकन कर चुनाव लड़ रही थी।
सोमवार को मतगणना के दौरान आर ओ विनोद कुमार सिंह, ए आर ओ धनन्जय सिंह और जयशंकर सिंह की निगरानी में मतगणना का कार्य पूरा हुआ। इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सदर, सहायक विकास अधिकारी कैलाश सोनकर, थानाध्यक्ष, चैकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)