हिस्ट्रीशीटर के घर पार्टी में दारोगा ने लगाए ठुमके, सात पर मुकदमा
By -
Thursday, June 10, 20212 minute read
0
मुरादाबाद। कोरोना कर्फ्यू के दौरान हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर के घर पार्टी में जाम छलकाना और डीजे की धुन पर ठुमके लगाना फकीरपुरा चौकी के पूर्व प्रभारी को भारी पड़ गया। सिविल लाइंस पुलिस ने पूर्व चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मुकदमा शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि फकीरपुरा चौकी की आदर्श कालोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें पूर्व चौकी प्रभारी एसआई अभिषेक गुप्ता, हिस्ट्रीशीटर के साथ डीजे पर डांस करते और शराब पीते नजर आ रहे थे। फकीरपुरा चौकी के कार्यवाहक प्रभारी शीशपाल सिंह चौहाने से इसकी जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि हिस्ट्रीशीटर (एचएस नंबर- 132ए) अरुण के भाई राजेश की लड़की की चार जून को रिंग सेरेमनी थी। उसी के चलते आदर्श कालोनी में अरुण के घर पार्टी का आयोजन किया गया था।
Tags: