आजमगढ़: पर्यावरण दिवस पर चला पॉलीथिन मुक्त अभियान

Youth India Times
By -
0

ग्रामीण सफाई कर्मियों की नेक पहल 
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर पर्यावरण सुरक्षित करने के उद्देश्य से भेजे गए संदेश का कोई मतलब नहीं जब तक आमजन साफ सफाई के प्रति जागरूक होकर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आएगा यह कहना है ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी गुलाब चैरसिया का। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुलाब व उनकी टीम ने जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के रोडवेज बाईपास बंधे पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क की पटरियों पर पड़े पॉलिथीन को इकट्ठा कर उन्हें गड्ढे में दबाकर लोगों को सुरक्षित जीवन के प्रति सबक सिखाने का प्रयास किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे के नेतृत्व में पंचायती राज सफाई कर्मियों की टीम ने शहर के रोडवेज क्षेत्र अंतर्गत बवाली मोड़ से करतालपुर बाईपास मोड़ तक सफाई अभियान के साथ ही रास्ते में पड़े मिले पोलीथिन को भी एकत्र किया गया। इकट्ठा की गई पॉलिथीन को सफाई कर्मियों ने गड्ढा खोदकर उन्हें दबा दिया। इस मौके पर ग्रामीण सफाई कर्मी संगठन के जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि इस पुनीत अवसर पर आमजन को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से पूर्वजों की पुण्यतिथि एवं परिजनों के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कर उस पुनीत दिवस को यादगार बनाने की अपील की। अभियान के दौरान खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता, संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव, सेक्टर प्रभारी रतन कुमार यादव, महेश कुमार यादव, संजय कुमार, अभय चैहान, रामाश्रय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)