आजमगढ़: मार्ग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो घायल
By -
Monday, June 07, 20211 minute read
0
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए। बोंगरिया-बोंगरिया-कंचनपुर मार्ग पर बांसगांव के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में मेंहनगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी दुर्गेश राम की मौत हो गई,जबकि बबलू घायल हो गए। दोनों निमंत्रण देने जा रहे थे। बबलू को पीएचसी तरवां में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रैक्टर ट्राली भी नहर में पलट गई, लेकिन उस पर सवार मजदूर बाल-बाल बच गए। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने शव को बोंगरिया बाजार में रखकर चक्काजाम का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इस बीच किसी ने कहा कि दुर्गेश की सांसें चल रहीं हैं, तो उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
Tags: