आजमगढ़ : खड़े ट्रक में अनियंत्रित बाइक टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
By -Youth India Times
Tuesday, June 29, 2021
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़/फरिहा। निजामबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रंगीला ढाबे पर पहले से खड़ी ट्रक मे आजमगढ़ की ओर से आ रहे दो बाईक सवार टक्कर मारते हुए घुस गये, जिससे मौके पर एक की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव निवासी बबलू मौर्य पुत्र रामचरन मौर्य उम्र 30 वर्ष अपने बुआ के लड़के के साथ बाइक से आजमगढ़ गया था वापस आते समय रात करीब दस बजे फरिहा रंगीला ढाबे के पास खड़ी ट्रक में बाईक अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए घुस गई, जिससे दोनो घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।बाईक टकराने की आवाज सुनकर जबतक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक बबलू मौर्य की मौके पर मृत्यु हो गई और दूसरा सोनू मौर्य पुत्र अज्ञात उम्र लगभग 28 वर्ष बुरी तरह से घायल होने के कारण बेहोश हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरिहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिये और घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया। मृतक बबलू मौर्य के परिवार मे मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया।