आजमगढ़। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा रैदोपुर के बगल से चोरों ने पत्रकार की बाइक चोरी कर लिया। पत्रकार ने इस बावत शहर कोतवाली में तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार पत्रकार रामअवध यादव पुत्र स्व0 रामदवर यादव निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पो0 बिन्द मठिया थाना मुबारकपुर आज दोपहर करीब 1 बजे स्टेट बैंक के बगल में स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गये। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटर सायकिल यूपी 50 डब्ल्यू 5726 को चाय की दुकान के बाहर खड़ी कर दिये। बता दें कि जब वे चाय पीकर बाहर आये तो उनकी मोटर सायकिल यथा स्थान से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद जब मोटर सायकिल का कुछ अता-पता नहीं चला तो उन्होंने मोटर सायकिल के गायब होने की तहरीर शहर कोतवाली में दे दी। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व रैदोपुर चौराहे के पास से ही उचक्कों द्वारा एक जल निगम कर्मी की मोटर सायकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे पैसे चोरी कर लिये गये थे।