-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोवंश से लदे ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस को चकमा देते हुए ट्रक और खलासी फरार हो गये। अतरौलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश लदा एक ट्रक अतरौलिया होते हुए अम्बेडकर नगर की तरफ जा रहा है। पुलिस द्वारा लोहारा टोल प्लाजा के पास सुबह लगभग 4.00 बजे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गये। ट्रक के अंदर 14 गोवंश लदे हुए थे जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वही एक मरणासन्न अवस्था में था। ट्रक में लड़े 10 जिंदा गोवंश पकड़े गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मरे हुए गोवंश को जेसीबी मशीन द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढा खोदकर दफन किया गया। अन्य पकड़े गए 10 जिंदा गोवंश को क्षेत्र के ही गौ पालकों को सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालक तथा वांछित मुल्जिमों की तलाश जारी है।