आजमगढ़ः वीडियो कांफ्रेंसिंग से बंदियों को किया जागरूक
By -Youth India Times
Monday, June 07, 20211 minute read
0
जिला जेल में ऑनलाइन आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सोमवार को आजमगढ़ जिला जेल में ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग से बंदियों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता ने बंदियों से वार्ता की। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सचिव ने शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार सात साल तक सजा वाले बंदियों को जमानत पर 60 दिन के लिए नियमानुसार छोड़े जाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता सीएल निगम, लिपिक पुनीत यादव और डिप्टी जेलर श्रीधर यादव उपस्थित रहे।