-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह बेलनाडिह नहर पुलिया के समीप एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार को जरिए मुखबीर शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कई अपराधों में शामिल रहा व्यक्ति असलहे के साथ बेलनाडिह दलित बस्ती की ओर से पैदल नहर पुलिया की ओर आ रहा है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने उक्त युवक को असलहे के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया कमरुद्दीन पुत्र स्व. अंसार अहमद क्षेत्र के गौरियाना कटघरा गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। थानाप्रभारी सिधारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार पकड़े गए अपराधी के खिलाफ मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाने में कई अभियोग पंजीकृत हैं।