-रमेश यादव आजमगढ़। निजामबाद थाना क्षेत्र के शीतला धाम में चोरों का आतंक जारी है। थाना क्षेत्र के फरिहा (पूर्वा) गांव निवासी अरून यादव पुत्र जयप्रकाश यादव आज सुबह अपनी पत्नी को मोटर सायकिल से लेकर शीतला धाम दर्शन के लिए गये थे। दोपहर करीब बारह बजे ज्यों ही वह दर्शन के लिए मन्दिर के अन्दर परिवार के साथ गये, तब तक चोरों द्वारा बाईक चुरा ली गयी। वाहन स्वामी ने दर्शन करने के पश्चात देखा तो बाइक मौके से गायब मिली। काफी खोजने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो वाहन स्वामी ने स्थानीय थाने मे अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।