-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह स्थानीय कस्बा स्थित रोडवेज के समीप छेड़खानी में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित किशोरी का आरोप है कि बीते गुरुवार की शाम वह पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रात करीब 9 बजे घर वापस लौटते समय उक्त कार्यक्रम में शामिल चिउटहीं ग्राम निवासी जितेंद्र पुत्र झारखंडी सोनकर ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की। उसके शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से भाग गया। घर पहुंच कर पीड़िता द्वारा आपबीती बताने पर उसके परिजन जब आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी के बारे में पुलिस को शनिवार कि सुबह सूचना मिली कि वह मुबारकपुर कस्बा स्थित रोडवेज चैराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पाते ही पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।