आजमगढ़: अजीत हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह चुनावी रंजिश की चलते हुई हत्या के मामले में वांछित तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात चुनावी रंजिश के चलते अजीत सिंह व अमरप्रताप सिंह पर विपक्षियों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के समय दोनों ब्रह्मभोज कार्यक्रम से भोजन कर वापस घर लौट रहे थे। गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने अजीत पुत्र रामचेत सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल अमरप्रताप का ईलाज अभी चल रहा है। इस मामले में मृतक के भाई राजेश सिंह द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के कटहन मोड़ के समीप अजीत हत्याकांड में वांछित राहुल सिंह पुत्र हरिवंश सिंह तथा क्षेत्र के देवईत बाजार के समीप अजीत सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह व अंकित सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर थाना मेंहनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की कब्जे से पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)