आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, असलहा बरामद
By -Youth India Times
Saturday, June 05, 2021
0
रिपोर्ट- पीआर सिंह दीदारगंज, आजमगढ़। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के पल्थी बाजार में मौजूद अपराधी प्रवृति युवक को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया तौफीक पुत्र अलीरजा उर्फ टिल्ठू दीदारगंज क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय सिंह का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गोवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले पंजीकृत हैं।