सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी और दो सदस्य लापता
By -Youth India Times
Monday, June 28, 2021
0
एसपी ने सुरक्षा के तौर पर लगाये गये तीन आरक्षियों को किया सस्पेंड बस्ती। जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा में गनर के तौर लगाए गए तीन आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार की रात निलंबित कर दिया। इनमें सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की सुरक्षा तैनात गनर भी शामिल हैं। इनको यह पता ही नहीं कि उनकी ड्यूटी से संबंधित जिला पंचायत सदस्य कहां हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का फैसला 3 जुलाई को होना है। 26 जून को हाईटेक ड्रामा के बीच भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन स्तर से सभी जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध कराया गया था। पुलिस लाइन से आरक्षी राजेश कुमार, गोपाल मिश्रा और अमित कुमार यादव को जिला पंचायत सदस्य व सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार चैधरी, जिला पंचायत सदस्य राजबहादुर और जिला पंचायत सदस्य शंकर यादव की सुरक्षा में तैनात किया गया था। पर्चा दाखिल करने के अगले दिन 27 जून को एसपी के संज्ञान में आया कि इन तीनों गनर की जिन जिला पंचायत सदस्यों के साथ ड्यूटी लगाई गई है, उनके साथ वे नहीं है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यों की सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक है। तीनों आरक्षियों राजेश कुमार, गोपाल मिश्रा और अमित कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है।