आजमगढ़: शपथ ग्रहण समारोह में जमकर उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 20211 minute read
0
नहीं लगाया मास्क, जुटी भीड़ के बीच प्रधानों ने ली शपथ -दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़/लाटघाट। अजमतगढ़ विकासखंड क्षेत्र के पंचायत भवन जमसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृपाल दुबे व ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने मोहम्मदपुर ग्राम प्रधान रेखा देवी, लाटघाट रविंद्र सिंह, जमसर रंजना को शपथ दिलाई। हरैया विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी सोविंद लाल ने संध्या सिंह को शपथ दिलाया। बता दें कि इस दौरान शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कराया गया। शपथ ग्रहण के दौरान काफी भीड़ जुट गई। इतना ही नहीं इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। सेक्रेटरी ने पंचायत भवन जमसर में इकट्ठा भीड़ के बीच ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण करवाया। इस बावत ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृपाल दूबे द्वारा फोन से बात करने पर उन्होंने प्रधानों के शपथ ग्रहण की बात बताया गया। जब उनसे यह पूछ गया कि इस दौरान शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन किया गया तो उन्होंने फोन काट दिया। दुबारा फोन करने पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।