छः लाइव ई-टिकट, दो तत्काल व चार सामान्य टिकट बरामद आजमगढ़। आरपीएफ ने बुधवार को मेंहनगर के गोला बाजार स्थित प्रज्ज्वल ऑनलाइन सर्विसेज नामक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध ई-टिकट के कारोबार में लिप्त दुकान संचालक को 18 ई-टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कीमत करीब 35 हजार 521 रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से ई-टिकट का अवैध कारोबार कर रहे टिकट दलालों में हड़कंप सरीखा माहौल बना हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी रमेश चंद मीना ने बताया कि अवैध ई-टिकट के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की सुबह मेंहनगर के गोला बाजार स्थित प्रज्ज्वल ऑनलाइन सर्विसेज नामक के दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकान संचालक सोविंद यादव निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकट बनाकर अवैध करोबार करता है। टीम ने उसके पास से कुल 18 ई-टिकट जिसकी कीमत करीब 35 हजार 521 रुपये है। इसमें छह लाइव ई-टिकट (यात्रा बाकी ) बरामद किया गया है। जिसमें दो तत्काल व चार सामान्य टिकट है। वहीं 12 ई-टिकट जिसपर यात्रा हो चुकी है, उसे बरामद किया। घ्जिसमें चार तत्काल व आठ सामान्य ई-टिकट बरामद किया। उक्त बरामदशुदा ई-टिकटों को बनाने के लिए अभियुक्त द्वारा कुल 13 अदद पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग किया जाना पाया गया। ई-टिकट निकालने में प्रयुक्त एक लैपटॉप, प्रिंटर व एंड्रॉयड मोबाइल को जब्त किया गया। उसके पास से 1200 रुपये प्राप्त हुआ है। हालांकि वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट हैं। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार यादव, कांस्टेबिल सुनील सिंह व अमरनाथ यादव सहित आदघ् िउपस्थित थे। प्रभारी रमेश चंद घ्मीना ने बताया कि छापेमारी अभियान अभी जारी रहेगा।