आजमगढ़: हत्या के मामले में वांछित दंपति व उसके दो बेटे गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, June 20, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाने की पुलिस ने भूमि विवाद को लेकर बीते शुक्रवार की रात हुई हत्या के मामले में आरोपित मृतक के बड़े भाई व भाभी तथा दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि तहबरपुर क्षेत्र के भिलौली खालसा (ऊंचवापुर) गांव में शुक्रवार की रात पैतृक संपत्ति में मां का हिस्सा लगाने का सुझाव देने पर खार खाए बड़े भाई उसके परिजनों ने 36 वर्षीय अंतराम यादव पुत्र स्व. गोविंद यादव की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी निशा देवी ने स्थानीय थाने में अपने जेठ मेवालाल, जेठानी मनदेई तथा भतीजे इंद्रजीत व अमरजीत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के बाद से आरोपी गण फरार चल रहे थे। रविवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली की हत्या के मामले में वांछित सभी आरोपी क्षेत्र के टीकापुर तिराहे पर मौजूद हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर हत्यारोपी दंपती व उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया।