बार बालाओं के साथ सपा नेता ने किया अश्लील डांस

Youth India Times
By -
0

विरोध करने वालों के साथ मारपीट भी की
वीडियो वायरल होने पर आयोजक व डांस कर रहे लोगों के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई का दिया निर्देश
गोरखपुर। गोरखपुर के कैंपियरंगज इलाके के बैजनाथपुर गांव के प्रधान की बेटी की शादी में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के पति सपा नेता ने बालाओं के साथ अश्लील डांस किया और विरोध करने वालों के साथ मारपीट भी की। गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने नेता जी के साथ आयोजक व डांस कर रहे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम व लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर रही है।
कैंपियरगंज के बैजनाथपुर निवासी महले उर्फ बालेदीन यादव गांव के प्रधान हैं। बुधवार को उनकी बेटी की शादी थी। शादी में आर्केस्ट्रा का आयोजन था, जिसमें डांस करने के लिए बुकिंग पर बालाएं बुलाई गईं थीं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीपीगंज के जंगल अगही निवासी व कैंपियरगंज के वार्ड नंबर 17 की जिला पंचायत सदस्य रेनू यादव के पति शैलेंद्र यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। बालाओं के डांस के दौरान शैलेंद्र भी स्टेज पर चढ़ गए अैर बालाओं के साथ डांस करने लगे। लोगों ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो शैलेंद्र व उनके समर्थकों ने लोगों के मारपीट भी कर ली। पूरे आर्केस्ट्रा में कहीं भी कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इस दौरान किसी ने डांस व मारपीट का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद कार्रवाई हुई।
पुलिस के अनुसार शादी समारोह में आर्केस्ट्रा व बालाओं की बुकिंग कर डांस कराना लाॅकडाउन का उल्लंघन है। इसके लिए अभी तीन दिन पहले एडीजी जोन ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया था कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही समारोह व आकेस्ट्रा के आयोजकों व बालाओं के साथ डांस करने वालों पर भी चिन्हित कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)