आजमगढ़: भारी वर्षा के चलते गिरा कच्चा मकान, महिला एवं भैंस दबकर घायल

Youth India Times
By -
0

घर में रखा गेहूं, चावल व अन्य गृहस्थी का सामान मलबे में दबा
-पीआर सिंह
दीदारगंज/आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशवां में रविवार की दोपहर में भारी वर्षा के चलते मिट्टी का घर अचानक गिर गया। मलबे की चपेट में आने से एक महिला एवं एक भैंस दबकर घायल हो गई। महिला को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांवों में भारी बरसात से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्राम पंचायत कुशवां में रविवार को दोपहर लगभग 1.00 बजे नरेंद्र कुमार का घर अचानक गिर गया। मिट्टी का घर गिरने से उनकी पत्नी रीना 45 वर्ष तथा उसमें बंधी भैंस भी घायल हो गई। घर गिरने से उसमें रखा गृहस्थी का सामान गेहूं, चावल एवं अन्य सामान दब गया। आनन-फानन में गांव वालों ने रीना को मिट्टी से किसी तरह निकाला और उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर हल्का लेखपाल हसनैन मौके पहुंचकर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)