-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के रीठिया गांव के समीप छापेमारी कर ट्रक पर लदे तीन मवेशियों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पशु तस्कर भागने में सफल रहे। अतरौलिया थानाप्रभारी पंकज पांडेय को गुरुवार की रात सूचना मिली की क्षेत्र के रीठिया गांव स्थित ईंट भट्टे के समीप कुछ पशु तस्कर मवेशियों को ट्रक पर लादकर बिहार की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने रात करीब 10 बजे बताए गए स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद पशु तस्कर पुलिस देख भागने लगे, जिनमें एक को पकड़ लिया गया। रात के अंधेरे में ट्रक के पास मौजूद कुछ मवेशी भी खेतों के रास्ते भाग गए। पुलिस ने ट्रक पर लदे तीन गोवंश बरामद किए। इस मामले में पकड़ा गया आरोपी बदरे आलम पुत्र भोला साह क्षेत्र के पकड़ियापुर (मखनहां) गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी ने मौके से फरार हुए लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।