लखनऊ। यूपी अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवक ने ट्रेन में मिली एक युवती को अपना हमसफर बना लिया। डेढ़ माह घर रहने के बाद शातिर युवती घर से लाखों के जेवर बटोर कर फरार हो गई। अब युवक शातिर युवती की तलाश में भटक रहा है। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। वाकये के अनुसार क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। डेढ़ माह पहले वह किसी काम से ट्रेन में बैठकर दिल्ली जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसकी मुलाकात ट्रेन में बैठी युवती से हो गई। दोनों के बीच शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया। दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने के लिए तैयार हो गए। युवक शातिर युवती को घर ले आया और दोनों साथ-साथ रहने लगे। चार दिन पहले युवक घर से बाजार गया था। तभी शातिर युवती घर से करीब ढाई लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। युवक घर वापस लौटा तो युवती को गायब देख माथा ठनक गया। तभी से वह युवती की तलाश में जुट गया है। पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने टरका दिया। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।