दुर्घटना में घायल दूसरा युवक उपचाराधीन -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सुल्तानपुर जनपद में एक सप्ताह पूर्व हुई दुर्घटना में घायल जनपद निवासी युवक ने रविवार की रात जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में घायल मृतक के साथी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर ग्राम निवासी 27 वर्षीय सुनील निषाद पुत्र लालमन परिवार की आजीविका चलाने के लिए क्षेत्र के डीहनगर चौराहे पर चाट-फुल्की बेचने का कार्य करता था। एक सप्ताह पूर्व वह क्षेत्र के लारपुर ग्राम निवासी मित्र 19 वर्षीय अंबरीश यादव के साथ सुल्तानपुर जिले में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गया था। कार्यक्रम से निवृत्त होकर दोनों युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सुल्तानपुर जनपद अंतर्गत कलान चैराहे के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन सुनील ने रविवार की रात दम तोड़ दिया, जबकि अंबरीश का ईलाज चल रहा है। मौत की सूचना पाकर मृतक की पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।