प्रेम प्रपंच के चलते गई नाबालिग बच्चे की जान बुआ के प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सुलेमापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व 14 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवक को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना प्रेम प्रपंच के चलते हुई बताई गई है। पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर ग्राम निवासी विनोद गौड़ के तीन पुत्र बीते 23 मई की सुबह घर से बकरी चराने के लिए गांव के समीप स्थित मझुई नदी के किनारे गए थे। विनोद के दो बेटे शिवम व सौरभ दोपहर में घर आ गए लेकिन 14 वर्षीय सत्यम घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। शाम को सत्यम की लाश गांव के समीप एक अर्धनिर्मित कमरे से बरामद की गई। बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। घटना के अनावरण हेतु मुखबिरों की भी मदद ली गई। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक सत्यम की बुआ पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के जैतपुर थाना अंतर्गत सेहरी ग्राम निवासी प्रियांशु उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र चंद्रबली सिंह से प्यार करती थी और दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी स्थापित हो गए थे। प्रेमी प्रियांशु उर्फ प्रिंस अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आता-जाता था। इस बात की जानकारी मृतक सत्यम को हो गई थी। बदनामी के भय से परेशान प्रेमी युगल ने सत्यम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। बीते 23 मई कि सुबह प्रियांशु उर्फ प्रिंस ने सत्यम को बकरी चराते समय अकेला पाकर उसे बहाने से नजदीक स्थित एक अर्धनिर्मित कमरे में ले गया और उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। इस मामले में सारे तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी प्रियांशु के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष पवई बृजेश कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।