आजमगढ़: दबंगों ने रोका नाबदान का पानी, घर में जलजमाव से बेहाल हुए लोग

Youth India Times
By -
0

पीड़ित परिवारों ने लगाई न्याय की गुहार
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। बुजुर्गों की कहावत धन का बढ़ना ठीक लेकिन मन का बढ़ना घातक। इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी कलां गांव के कतिपय दबंग। इनकी दबंगई के चलते गांव के कई परिवारों की जल निकासी जबरन बाधित कर दी गई है। जिसके चलते कई घरों में बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोरोना काल में संक्रमण के भय से पीड़ित परिवारों ने गंभीरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गंभीरपुर क्षेत्र के उमरीकलां ग्राम निवासी गोवर्धन सिंह व प्रमोद सिंह ने शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि गांव के कई परिवारों की जल निकासी एक ही नाली के माध्यम से होती है। कुछ दिनों पूर्व गांव के अमित व अमन पुत्रगण सुरेंद्र सिंह ने दबंगई के बल पर उक्त सार्वजनिक नाली को बंद कर दिया। शिकायत करने पर उक्त दबंग परिवार मारपीट पर आमादा हो जाता है। इतना ही नहीं सत्ता का भय दिखाकर पीड़ित परिवारों को सबक सिखाने की भी धमकी दी जा रही है। नतीजा है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का पानी पीड़ित परिवारों के घरों में घुस गया है। बंद किए गए नाबदान के कारण जलजमाव से घरों के आंगन तालाब का रूप ले चुके हैं। इसकी वजह से पीड़ित परिवारों में संक्रमण रोग का भय बना हुआ है। इस संबंध में पीड़ित परिवारों की ओर से गंभीरपुर थाने में बीते 7 जून को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। वही गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस की शिथिलता के चलते नाबदान को लेकर गांव में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। ऐसे में पीड़ित परिवारों को गंभीरपुर थाने पर तैनात न्यायप्रिय थानाप्रभारी से न्याय की आस है। देखना यह है कि पीड़ित परिवारों को इस गंभीर समस्या से कब तक निजात मिल पाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)