जेल से छूटकर आये बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बनाया बंधक
By -Youth India Times
Thursday, June 17, 2021
0
चाकू से हमला कर नगदी, जेवरात लूटकर हुए फरार
कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर के कैलाश विहार में गुरुवार सुबह एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर तीन बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर चाकू से हमला कर नगदी, जेवरात लूट बदमाश फरार हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को प्राथमिक उपचार के लिए कल्याणपुर सीएससी भेजा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कैलाश विहार निवासी राज नारायण शुक्ला बड़ौदा ग्रामीण बैंक से रिटायर हैं। घर पर उनके साथ पत्नी सीमा रहती हैं । जबकि उनके बेटे आशीष और पीयूष नोएडा में नौकरी करते हैं। गुरुवार सुबह सीमा दूध लेकर मकान के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंची। तभी पीछे से घर में घुसे तीन बदमाशों ने उन्हें धर दबोचा। बदमाशों ने पत्नी और बैंक कर्मी को बंधक बना चाकू से हमला बोल दिया। जिसके बाद नकली, लैपटॉप, जेवर लूट फरार हो गए। बदमाशों ने यह भी कहा कि जेल से अभी छूटकर आए हैं, जितना माल हो निकाल दो। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं